बिहार में एलजेपी दो गुटों में बंट चुकी है एक खेमा पशुपति पारस का है तो एक खेमा चिराग पासवान का है ..वहीं मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अचानक पशुपति पारस के पास गृहमंत्री अमित शाह का फोन पहुंचा औऱ पशुपति दिल्ली के लिए रवाना हो गए ..तो ऐसा क्या कहा शाह ने कि पारस पहुंचे सीधा दिल्ली। क्या मंत्रिमंडल में पशुपति को मिल रही है जगह, क्या कटेगा चिराग का पत्ता, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट..